रांची। राज्य में लॉ एंड आॅर्डर को लेकर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम समीक्षा बैठक की। इसमें सीएस ने खासकर 22 जनवरी को लेकर आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राज्य से भी काफी संख्या में लोग अयोध्या जायेंगे। इस दौरान उन्होंने रेलवे और बस से अयोध्या जाने वाले लोगों पर खास ध्यान रखने को कहा है, ताकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे। किसी तरह के सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश न हो, इस पर भी खास ध्यान रखने को कहा है। इसके अलावा झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा को लेकर भी अलर्ट रहने को कहा है। इसमें काफी संख्या में छात्र अलग-अलग जिलों में बने परीक्षा केंद्रों में जायेंगे। विधि-व्यवस्था से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिये। इस बैठक में गृह सचिव, डीजीपी के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त, सभी आइजी, सभी डीआइजी, सभी डीसी और जिले के एसएसपी, एसपी शामिल थे।
22 जनवरी को लेकर सरकार अलर्ट मोड में, चीफ सेक्रेटरी ने दिये कई दिशा-निर्देश
Previous Articleधू-धू कर जलती रही प्रेमिका देखता रहा प्रेमी, प्यार में बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाई लड़की; ब्वॉयफ्रेंड के घर के बाहर खुद को लगाई आग
Next Article खेल मंत्री से मिल महुआ माजी ने सौंपा ज्ञापन