-दो पक्षों में पथराव, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़
आजाद सिपाही संवाददाता
उज्जैन। उज्जैन के माकड़ोन में गुरुवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने आ गये। विवाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर हुआ। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति गिरा दी। फिर रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ की। इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। दोनों पक्षों में पथराव हुआ और लाठियां चलीं। उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। कुछ गाड़ियों में आग लगा दी। कई दुकानों में भी पथराव किया गया है। पथराव में सब इंस्पेक्टर लालचंद शर्मा घायल हुए हैं। कुछ और लोगों को भी चोट आयी हैं।
माकड़ोन के अलावा उज्जैन और तराना से भी भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हल्का बल प्रयोग कर उग्र भीड़ को तितर-बितर किया। 6 लोगों को राउंडअप किया है। बवाल के बाद माकड़ोन के टीआइ भीम सिंह देवड़ा को निलंबित कर दिया गया है। एहतियातन मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।