पीड़िता ने थाना में दिया आवेदन कहा, बलात्कार किया और जान मारने की कोशिश की
ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
पतरातू थाना क्षेत्र बन गया है अपराधियों का रैन बसेरा
पतरातू। नव वर्ष के मौके पर पतरातू थाना क्षेत्र में फिर एक बार बड़ी घटना घटी है। दलित नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार किये जाने की बात सामने आई है। पीड़िता और उसकी सहेली ने पतरातू थाना में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है कि मैं मेरी सहेली दोनों ग्राम सांकूल बरवाटोला निवासी 1 जनवरी को नया साल के अवसर पर पतरातू डैम घूमने गयी थी। शाम 6:00 बजे घर लौट रही थी। खैरा मांझी चौक पास टेंपो से उतरी और पैदल ही अपना घर जा रही थी कि पीछे से दो लड़का पीछा करते आ गये। जैसे ही आॅर्किड स्कूल पास गयी। वहां पहले से मौजूद दो लड़का खड़ा दिखा। फिर एक लड़का अपाची मोटरसाइकिल से आया। लड़का लोग हम दोनों को पकड़ने लगा। एक तरफ ले गया। दूसरी और मेरी सहेली को नितेश चौबे पिता बबलू चौबे उर्फ़ यादव जी हमें उठाकर महुआ पेड़ के पास ले गया और पटक दिया। जबरन कपड़ा खोलकर फेंक दिया। जबरन शारीरिक संबंध बनाया और और उसे चार लड़का सहयोग कर रहा था। दो लड़का गला दबाकर जान मारने की कोशिश किया। सभी आरोपी पतरातू थाना क्षेत्र के खटाल के रहने वाले हैं। सांकूल पंचायत के गरीब अनुसूचित जाति से हूं उन पांचो युवकों से मेरे तथा परिवार के जान का खतरा है। मैं मेरी सहेली किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर बगल के घर के पास चली गयी। वही छिपकर जान बचायी।
पतरातू पुलिस आवेदन के बाद पूरे मामले की छानबीन में लगी है। ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर दिये गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। बाकी फरार इस मामले में सहयोगी युवकों की खोजबीन की जा रही है। वही भुईया समाज ने बलात्कारियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग किया है। समाज के लोग पतरातू थाना पहुंचकर घटना का विरोध किया है।
वही इस संबंध में पतरातू के एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पतरातू थाना प्रभारी ने बताया है कि एक नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार की घटना घटी है। प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है। पोक्सो और एससी एसटी केस दर्ज की गयी है। एक युवक की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं।
वहीं ग्रामीण बताते हैं कि हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात बनकर रह गयी है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version