गुवाहाटी। असम में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का ‘ऑपरेशन प्रघात’ लगातार चल रहा है।एसटीएफ ने रविवार को धुबड़ी जिले के बिलासीपाड़ा से वांछित जिहादी जाहिर अली को गिरफ्तार किया है।

असम पुलिस मुख्यालय के अनुसार असम एसटीएफ ने धुबड़ी जिले के बिलासीपाड़ा से वांछित जिहादी जाहिर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपित जाहिर अली, धुबड़ी जिले के बिलासीपारा थाना क्षेत्र के खुड़ीगांव पार्ट-2 गांव का निवासी है।असम एसटीएफ एक मामले की जांच के दौरान अब तक 12 संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। एसटीएफ के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद साद रदी उर्फ शब शेख, जो राजशाही, बांग्लादेश का निवासी है, को भारत में संदिग्ध गतिविधियों के लिए भेजा था। ये सभी अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी के करीबी सहयोगी मोहम्मद फरहान इस्राक के निर्देश पर भारत में कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने के मिशन पर थे।

एसटीएफ प्रमुख डॉ. पार्थ सारथी महंत के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version