जमशेदपुर। जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला प्रशासन ने प्रमुख मार्गों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं सड़क पर उतरकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। प्रशासन की पहल के तहत विभिन्न चौक-चौराहों पर यमराज की आकृति की झांकी लगाई गई, ताकि लोग सड़क सुरक्षा के महत्व को समझ सकें।

अधिकारियों ने उन लोगों को फूल और माला पहनाकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, जो हेलमेट नहीं पहनकर सड़क पर चल रहे थे। प्रशासन के अनुसार, यदि लोग समय रहते यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी कमी लाई जा सकती है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा से न केवल व्यक्ति की जान बचती है, बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version