महाकुम्भ नगर। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। श्रद्धालुओं के साथ देश-विदेश से वीआईपी भी संगम स्नान के लिये पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुम्भ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर स्नान से शुरू हो गया है। 26 फरवरी तक महाकुम्भ चलेगा। जानकारी के अनुसार, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा 28 जनवरी रात आठ बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। 29 जनवरी प्रात: 6 बजे वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

बताते चलें, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों को देशभर में ​कुम्भ में पधारने का निमंत्रण देने के लिये भेजा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र और दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों को स्वयं निमंत्रण देने गये थे।

बीती 12 दिसम्बर को यूपी सरकार के दो मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह ने पटना पहुंचकर को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को महाकुम्भमें आने का निमंत्रण दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version