रांची। शहर की बुंडू थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम मुकेश कुमार महतो बताया गया है। इसके पास से एक पिस्टल और दो गोली बरामद की गई है।
ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बुण्डू थाना क्षेत्र अन्तर्गत मौसीबाड़ी बुण्डू के पास एक अपराधी हथियार लेकर घूम रहा है।
सूचना के बाद बुंडू एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ उसे गिरफ्तार किया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।