हजारीबाग। जिले के सदर प्रखंड में हाथियों के झुंड ने एक किसान को पटककर मार डाला। यह घटना बहेरी पंचायत के चानों गांव में गुरुवार रात करीब एक बजे हुई। मृतक की पहचान छोटू महतो (57) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी गांव पहुंची है। बहेरी पंचायत के मुखिया पवन कुमार यादव ने बताया कि छोटू महतो खेत में ही रहते थे।

कारण कि वह सीजनल खेती करते थे। गुरुवार की रात भी वह अपनी पत्नी के साथ खेत में बने घर में ठहरे हुए थे। रात करीब 12 बजे हाथियों का झुंड छोटू महतो के खेत में घुस आया और घर को तोड़ दिया। डर के मारे छोटू महतो भागने लगा, लेकिन एक हाथी ने उन्हें सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं, उनकी पत्नी ने दीवार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version