धनबाद। एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा को उनके 34वें शहादत दिवस पर हर साल की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उनके आदमकद प्रतिमा के सामने एक विशेष कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मौजूद रहे।
इस श्रद्धांजलि सभा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि दी। मौके पर पूर्व मंत्री सह शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी प्रो. रीता वर्मा उपस्थित थी।
वहीं, इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि हम ललोगों की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि जिस देश को बचाने के लिए उन्होंने अपनी प्राणों की आहुति दी, उस देश को कैसे आगे बढ़ाया जा सके। इसपर हमे विचार और कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उनके आदर्शो से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित मे कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड का गौरवपूर्ण इतिहास कही से भी बाकी अन्य राज्यों से कम नही है। देश की आजादी की लड़ाई हो या देश के दुश्मनों से लोहा लेने की बात झारखंड हमेशा ही इसमे अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
वहीं, राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश और धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि आज के पुलिस पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को शहीद रणधीर वर्मा से प्रेरणा लेने की जरूरत है।