रांची। ग्रामीण सड़क व पुल निर्माण के काम में एक ही संवेदक को कई काम आवंटित करने पर अब रोक लगने वाली है। यह देखा जा रहा है की कई काम लिए संवेदक सड़क योजनाओं का काम लटकाते हैं, विलंब से योजनाएं पूरी हो पाती है। ग्रामीण कार्य मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के समक्ष भी ये बातें सामने आयी है की एक ही संवेदक को कई योजनाओं का निविदा दे दिया जाता है जिससे सड़क, पुल की योजनाएं लंबित हो जाती है तथा ऐसे संवेदकों द्वारा समय वृद्धि के लिए प्रस्ताव दिया जाता है।
कई बार ऐसे संवेदक को अवधि विस्तार दे दिया जाता है, इसके बावजूद योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाती है। ग्रामीण कार्य मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है और विभागीय सचिव के। श्रीनिवासन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऐसे संवेदक जिन्हें एक से अधिक कार्य आवंटित किए गये तथा उनके द्वारा समय पर कार्य पूर्ण नहीं किया गया हो तथा समय वृद्धि के लिए प्रस्ताव विभाग को दिया गया है को चिंहित्त किया जाये और उनपर आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव उपस्थापित किया जाये। मंत्री के निर्देश के बाद विभाग के आला अधिकारी टाइम एक्सटेंशन मांगने वाले संवेदको को चिंहित करना प्रारंभ रहे हैं, ऐसे संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी।
नये ग्रामीण सड़क-पुल निर्माण के लिए टेंडर निष्पादित होना शुरू
ग्रामीण कार्य विभाग के निविदा निष्पादन में अक्टूबर से लगी रोक हटने के बाद अब नये सिरे से निविदा फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल व विशेष प्रमंडल द्वारा ग्रामीण सड़क व पुल निर्माण के लिए निविदा भी जारी करना शुरू किया है। नये सिरे से टेंडर जारी किए जायेंगे। 10 जनवरी से यह प्रक्रिया तेजी से प्रारंभ की जायेगी।