झांसी। सांसद अनुराग शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मुलाकात के दौरान सांसद ने अपनी कर्मभूमि झाँसी लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।

उन्होंने झाँसी और ललितपुर जिलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए भी विस्तृत विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झाँसी लोकसभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इन मुद्दों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा, कि“मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन हमें सदैव कर्तव्यपथ पर अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा प्रदान करता है। हम झाँसी और ललितपुर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version