लखनऊ। प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद डाॅ. शिवपाल सिंह पटेल ने लखनऊ के आलमबाग थाना में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की है। प्रतापगढ़ सांसद का कहना है कि लखनऊ में एलपीएस नाम से उनका एक स्कूल चलता है। स्कूल की शाखा आनन्द नगर में बढ़ाने के लिए भूमिका कक्कड़ एवं उनके अंकल विनोद से जमीन खरीदी गयी। जिस पर बैंक से लोन होना मालूम हुआ। इसके पहले ही उन्होंने एक करोड़ साठ लाख रूपये रजिस्ट्री के नाम पर भुगतान कर दिया था।

आलमबाग थाने के निरीक्षक कपिल गौतम ने मीडिया को बताया कि प्रकरण में आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। समाजवादी पार्टी के सांसद से आवश्यक कागजातों की मांग करते हुए आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी गयी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन की कुल कीमत दो करोड़ अस्सी लाख रुपये तय की गयी थी। जिसमें एक करोड़ साठ लाख रुपये भूमिका नामक महिला ने अग्रिम भुगतान के रूप में लिया है। वहीं इस जमीन पर वर्ष 2019 में भूमिका ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, होम फाइनेंस शाखा से लोन लिया था, जिसकी किस्त चुकायी नहीं गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version