रांची। गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती है। महान क्रांतिकारी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी के त्याग और बलिदान को पूरा देश याद कर रहा है। उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। रांची समेत झारखंड के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

आम से लेकर खास लोग ‘नेताजी’ को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। गांडेय की विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने आजादी के संघर्ष के दौरान दिये गये नेताजी के नारों का जिक्र किया है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा है ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद’ जैसे ओजस्वी नारों से देशभक्ति की अलख जगाने वाले महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर शत- शत नमन।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version