धनबाद। धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में गत नाै जनवरी को घटी घटना को लेकर बुधवार को आजसू पार्टी के छह सदस्यीय समिति धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन से मिला। इस दौरान उन्होंने इस घटना में बिना मतलब गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का नाम घसीटने और घटना के मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर उनपर कानून सम्मत कार्रवाई करने की मांग की।
उल्लेखानीय है कि इस घटना में पुलिस ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर भी मुकदमा दर्ज किया है। इस समिति में मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक गोमिया लम्बोदर महतो सहित अन्य शामिल थे।