रांची। हेमंत सरकार के गठन के एक माह से अधिक समय बीत चुका है पर अब भी हेमंत कैबिनेट के कई मंत्रियों को मंत्रालय में चेंबर नहीं मिला है और न ही विधायकों को आवास आवंटित हो सका है। चेंबर के मामले में मंत्री अपनी मनपसंद कमरे की तलाश में लगे हुए हैं और उन्होंने अपनी च्वाइस भी बता रखी है। इसमें यह बात भी सामने आयी है कि एक ही कमरे पर दो-तीन मंत्री ने अपनी पसंद जाहिर की है। ऐसे में भवन निर्माण विभाग कमरा आवंटन अब तक नहीं कर सका है। विधायक आवास भी अब तक आवंटित नहीं किया जा सका है। अधिकारियों का कहना है कि मंत्रियों के चेंबर नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन सहित मंत्रालय के अन्य भवनों में और विधायक आवास के लिए प्रकिया जारी है, जल्द ही इसे सुलझाते हुए आवंटित कर दिया जायेगा। इससे पूर्व सीएम से भी इसकी सहमति ली जायेगी।

मंत्रियों का बंगला तैयार, गृह प्रवेश 16 के बाद कभी भी
हेमंत सरकार के सभी 11 मंत्रियों के लिए बंगला बनकर तैयार हो चुका है। 16 जनवरी के बाद कभी भी मंत्रियों का गृह प्रवेश इसमें करा दिया जायेगा। भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि बंगला बनकर तैयार हो चुका है। बस सरकार की हरी झंडी का इंतजार है, खरमास खत्म होते ही इसमें गृहप्रवेश किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version