धनबाद अंचल कार्यालय में उमड़ी महिलाओं की भीड़
धनबाद। सीएम हेमंत सोरेन ने छह जनवरी को मंईयां सम्मान योजनता के तहत राज्य की 56 लाख महिलाओं के खाते में 1415 करोड़ ट्रांसफर किये। लेकिन मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिलने पर सैकड़ों महिलाएं धनबाद अंचल कार्यालय का घेराव करने पहुंच गयी हैं। उनका आरोप है कि कई बार फॉर्म भरने के बावजूद उनके खाते में पैसा नहीं आया है। इधर अंचल कार्यालय घेराव की वजह सड़क जाम हो गयी है। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी है।

चार दिनों से सीओ कार्यालय नहीं आये, कर्मी भी नदारद
अंचल कार्यालय घेर रही महिलाओं ने बताया कि पिछले चार दिनों से कार्यालय में सीओ नहीं आये हैं। फॉर्म की स्थिति जानने का जिम्मा जिस कर्मी को दिया गया है, वह भी कार्यालय से नदारद है। महिलाओं ने कहा कि यदि इस कार्यालय से उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है तो वह आंदोलन करेंगी। महिलाओं की एक टीम रणधीर वर्मा चौक पर धरना देने की बात कहकर कार्यालय से रवाना हो गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version