खूंटी। जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय खूंटी में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन ने बताया कि मार्ग के किनारे साइनेज अधिष्ठापित किए गए हैं, जो मार्ग से जुड़ी जानकारी के संकेतक हैं। वाहन चलाते समय सभी प्रकार के साइनेज को दृष्टिगत रखते हुए गाड़ी चलाएं। हमेश वाहन निर्धारित गति सीमा पर ही चलाएं। समय बचाने के लिए ओवर स्पीड हरगिज़ न करें। ऐसा कर आप अपनी तथा दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं। वाहन का चालन वैध लाइसेंस के साथ ही करें। वाहन से संबंधित कागजात अपने साथ रखें। वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीटबेल्ट का उपयोग जरूर करें। उन्होंने बताया कि किसी भी दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को समय से मदद पहुंचा कर गुड समरीटन बनने का प्रयास करें। सड़क सुरक्षा के प्रति आपकी गंभीरता आपको एक जिम्मेवार नागरिक बनने में सहायता करती है। मौके पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने की शपथ दिलाई गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version