जमशेदपुर। वन विभाग ने रविवार शाम साकची गोलचक्कर पर एक बड़ी अवैध वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़ किया। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता से तोते लाकर जमशेदपुर में सप्लाई किए जाने थे। इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें एक पेटी में बंद 100 से अधिक तोते बरामद हुए। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कोलकाता से और भी तोते लाए गए हैं, जिन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में छिपा कर रखा गया है। इसके बाद वन विभाग की टीम आरोपियों को साथ लेकर अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि सभी जब्त तोते कोलकाता से लाए गए थे और आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विभाग का कहना है कि वन्यजीव तस्करी एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तस्करी का यह नेटवर्क बड़ा हो सकता है, जिसकी गहराई से जांच चल रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version