देवघर: महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को देवघर स्थित ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. सुबह चार बजे ही आम भक्तों के लिए पट खोला गया. कतार पांच किलोमीटर तक लंबी हो गयी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
बाबा मंदिर के ऊपर शिवरात्रि के अवसर पर ग्लाइडर से पुष्प वर्षा हुई
झारखंड सरकार के श्रम मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दुबे, डीजीपी डीके पांडेय आदि ने सुबह पूजा-अर्चना की
शिवरत्रि को लेकर बाबा मंदिर को फूलों से सजाया गया है. शाम चार बजे से छह बजे के बीच ग्लाइडर से बाबा मंदिर पर पुष्प वर्षा होगी. वहीं शाम सात बजे बाबा भोले की अद्भुत शिव बारात निकलेगी
दाेपहर तक बाबा की बारात निकलने की तैयारी पूरी हो गयी. बारात में 50 घोड़े, पांच हाथी, ऊंट अदि शामिल होंगे.
इस बार के शिव बारात का मुख्य आकर्षण कलुआ धन दैत्य होगा.