हरिद्वार: कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भ्रष्ट नेताओं को शामिल किया है। कांग्रेस ने जिन भ्रष्ट नेताओं को बाहर का दरवाजा दिखा दिया था, उन्हें मोदी ने गले लगा लिया है।
राहुल ने रविवार को रुड़की से तक 90 किलोमीटर का रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मोदी जी बोलते हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं, पर उत्तराखंड में जिन भ्रष्ट नेताओं को हमने पार्टी से निकाला, उनसे मोदी जी गले मिलते हैं।”
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “हमने उत्तराखंड से कचरा बाहर फेंका, मोदीजी ने वह कचरा उठाकर भाजपा में डाल लिया।”
राहुल के रोड शो में कुछ भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर घुस गए और ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाने लगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “अब भाजपा वाले भी मेरे स्वागत में आ रहे हैं, यह अच्छी बात है।”