रांची: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सरकार जनता के लिए होती है और यदि वह जनविरोधी काम करेगी, तब जनता निश्चित तौर पर उसका विरोध करेगी। यही कारण है कि सरकार का हर जगह विरोध हो रहा है। मरांडी ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अनौपचारिक बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। कहा कि जनता विश्वास के साथ ही जनप्रतिनिधियों को चुनती है। जनता चाहती है कि जनप्रतिनिधि उनकी कसौटी पर खरा उतरें, लेकिन भाजपा ने जब से राज्य की सत्ता संभाली है, हर तरफ विरोध जारी है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को जनता की समस्या को सर्वोपरि समझते हुए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़कागांव में किसानों की जमीन छीनने की बात हो या फिर खूंटी और रामगढ़ के गोला में गोली कांड की। हर जगह सरकार की नाकामी ही देखने को मिलती रही है। जनता जब भी सरकार के समक्ष अपनी समस्याएं रखना चाहती है, पुलिस द्वारा किसी न किसी बहाने लाठी या गोली चलायी जाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version