भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले अपने ही एक बड़े नेता पर कड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि भाजपा ने अपने पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी से जुड़े नेताओं का कहना है कि इन्द्रदेव सिंह को पर पार्टी ने अनुशासनहीनता करने के आरोप में कार्रवाई की है. इस वजह से उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया है.

कहा जा रहा है कि इंद्रदेव शर्मा बीजेपी के ही प्रत्याशी के खिलाफ ही विधानसभा चुनाव लड़ रहे है. जिसके कारण पार्टी का शीर्ष नेता उनसे काफी खफा हो गये थे. जिसके कारण ही उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने इन्द्रदेव को पार्टी से निकालने का आदेश जारी किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version