63 साल के लंबे इंतजार के फ्रांस की झोली में मिस यूनिवर्स का ताज गिरा. सटेज पर गोल्डन रंग का गाउन पहने अाइरिस मितेनेयर ने ये खिताब जीता. 63 साल पहले फ्रांस की क्रिसटिएन मार्टैल मिस यूनिवर्स बनी थीं. इसके साथ ही कई ऐसी रोचक और दिलचस्प बातें हैं जो आप नई मिस यूनिवर्स के बारे में जानना चाहेंगे.

आइरिस से प्रतियोगिता का आखिरी सवाल- अपने जीवन के उस अनुभव के बारे में बताएं जब आपको हार का सामना करना पड़ा था और आपने उस हार से क्या सीखा?

आइरिस का जवाब- मुझे जिन्दगी में कई बार हार का सामना करना पड़ा है. मुझे लगता है कि मेरी जिन्दगी का पहला हार वो था जब मेरा नाम कास्टिंग लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था.

लेकिन अगले दिन मुझे पता चला कि मेरा नाम एक नई किताब के लिए सेलेक्ट किया गया है.

 

1. फिलिपींस की तीसरी मिस यूनिवर्स

2. आइरिस डेंटल सर्जन है

3. दुनिया घूमना बेहद पसंद

4. खुशियां बांटना अच्छा लगता है

5. ”अगर आप हारते हैं तो ऊपर ही उठते हैं”

6. एक नई जिंदगी

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version