नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ICC की ताजा T- 20 रैंकिंग में भी अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाबी हासिल की है। मौजूदा समय में कोहली इस रैकिंग में दुनिया के सबसे पहले बल्लेबाज है, जबकि इस क्रम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच दूसरे नंबर पर है जोकि विराट से 28 अंक पिछे है, इस क्रम में ग्लेन मैक्सवेल तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे और वन-डे में तीसरे नंबर पर हैं। वो भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पांच में मौजूद हैं।

तो वहीं T-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर बने हुए हैं जबकि पहले नंबर पर मौजूद इमरान ताहिर उनसे महज चार अंक आगे हैं। इस क्रम में अश्विन आठवें और नेहरा 24वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज जीतने के बाद भारत को भी रैकिंग का फायदा हुआ और एक छलांग लगाकर दूसरे पायदन पर पहुंच गया है। तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट लेने वाले चहल को भी बड़ा फायदा हुआ है। 92 नंबर के खिलाड़ी चहल अब 86वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version