बेंगलुरु। भारतीय ओपनर लोकेश राहुल ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले मैच में 50 और दूसरे में 47 रन बनाए। दूसरे मैच के बाद राहुल ने कहा- चैट शो के दौरान महिलाओं पर उनकी टिप्पणी पर भारी विवाद ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में विनम्र बनाया है। इस दौरान इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ ने मेरी मदद की। के एल राहुल ने कहा, इस दौरान मैंने राहुल द्रविड़ के साथ ज्यादा वक्त बिताया। खेल पर ध्यान दिया और क्रिकेट के बारे में बातें की। उन्होंने पांच मैचों के दौरान मेरी काफी मदद की। मैंने मैदान पर जो समय बिताया, उससे मदद मिली।
राहुल ने कहा, विवाद के बाद यह मेरे लिए मुश्किल समय था। एक खिलाड़ी और एक इंसान के तौर पर सबको मुश्किल समय से गुजरना पड़ता है। मैंने इसके बाद अपने खेल और खुद पर ध्यान दिया। मैं हर परिस्थितियों का सामना करने वाला इंसान हूं।
26 साल के राहुल ने कहा, इस विवाद ने मुझे विनम्र बना दिया। मुझे देश के लिए फिर से खेलने का मौका दिया गया। मैं इसका सम्मान करता हूं। हर बच्चे का सपना देश के लिए खेलना होता है। मैं इससे अलग नहीं हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर करना चाहता हूं।
Previous Articleदि डॉन ने किया भारतीय सपूत के हौसले को सलाम
Next Article वीर सपूत अभिनंदन की वीरता के आगे झुका पाकिस्तान
Related Posts
Add A Comment