रांची। गोड्डा सीट को लेकर बगावती तेवर अपना चुके जामताड़ा के कांग्रेसी विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि उनके पिता फुरकान अंसारी का यह शायद आखिर चुनाव होगा। इसलिए इस बार उन्हें मौका मिलना चाहिए। डॉ अंसारी ने झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी से इस सिलसिले में मुलाकात की और उनसे भी यह अनुरोध किया।
बाबूलाल से डॉ इरफान ने कहा कि इस बार फुरकान अंसारी को चुनाव लड़ने देना चाहिए। अगली बार गोड्डा से प्रदीप यादव ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में गिला-शिकवा भूलकर व्यावहारिक बात होनी चाहिए। इससे पहले डॉ अंसारी ने दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने अहमद पटेल और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के सामने गोड्डा सीट को लेकर अपनी बात रखी। बाबूलाल से मुलाकात के बाद इरफान ने कहा कि तानाशाही की जायेगी, तो गलत संदेश जायेगा। प्रदीप यादव विधायक हैं। अगली बार मंत्री बनेंगे। इरफान ने कहा कि प्रदीप यादव को सांसद बनने का शौक है, तो कांग्रेस आलाकमान उनको राज्यसभा भेजे। गोड्डा पर रार खत्म करना होगा। उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी की रैली बिना इरफान अंसारी के ऐतिहासिक नहीं हो सकती। बतौर इरफान बाबूलाल मरांडी से आग्रह किया कि जमीनी हकीकत पर आना होगा। गठबंधन जरूरी है, लेकिन मजबूरी नहीं। किसी एक वर्ग को काटेंगे, तो इसके साइड इफेक्ट क्या होंगे, यह देखना होगा।
इरफान के मुताबिक बाबूलाल के रुख पहले से नरम हुए हैं। एक अल्पसंख्यक का टिकट कटेगा, तो इसका असर गोड्डा ही नहीं, बिहार-बंगाल और झारखंड की दूसरी लोकसभा सीटों पर देखने को मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version