नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में अपने तय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बाद में वह राजस्थान के चुरू में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि आज ऐसा दिन है कि भारत के वीरों को सर झुका कर नमन करें। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज चुरू की धरती से, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’ उन्होंने कहा कि चुरू की धरती से मैं देशवासियों को दोहरा रहा हूं। सौगंध मुझे इसे मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वीर रस से भरी कविता पढ़ी।

उन्होंने कहा, ‘देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधान सेवक नमन करता है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से वन पेंशन वन रैंक (ओआरओपी) को लागू करने का वादा किया था। मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देश भर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को ओआरओपी का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है। इसी भावना के साथ हम निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version