Mumbai : ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने बॉलिवुड में अभी महज दो ही फिल्में क्यों न की हों, लेकिन उनकी पॉप्युलैरिटी किसी भी दूसरी अदाकारों से कम नहीं है। फैन्स को इस ऐक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज भी काफी पसंद आता है। सोशल मीडिया पर सारा के फोटोज को बड़ी संख्या में लाइक्स और शेयर मिलते हैं। हालांकि, इन दिनों सारा की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह हॉट या ग्लैमरस नहीं बल्कि सुपर क्यूट है। सारा अली खान की अपने पिता सैफ अली खान के साथ एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है। बचपन की इस तस्वीर में सारा पापा सैफ की गोद में नजर आ रही हैं।
फोटो में सैफ जहां अपनी बेटी को गोद में लिए खुश दिख रहे हैं तो वहीं नन्ही सारा किसी बात से नाराज दिख रही हैं। वह नाराजगी में पाउट किए हुए हैं। दो पोनी और पिंक पजामा-टी शर्ट में सारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। यह फोटो दिखाता है कि यह पिता और बेटी बचपन से ही कितना स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं।