रांची. झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- शिक्षा सशक्तीकरण का प्रभावी माध्यम बेटियां होती हैं। हमारी बेटियां उच्चशिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अधिकांश विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में मैंने देखा है कि गोल्ड मेडल विजेताओं में बेटियां अधिक होती हैं। आपके विश्वविद्यालय (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) में पिछले छह वर्षों में 96 में से 64 छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। बेटियों का ये शानदार प्रदर्शन सुनहरे भारत की एक झलक दिखाता है। बेटों की तुलना में बेटियों को चुनौतियों और बाधाओं का अधिक सामना करना पड़ता है। राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को रांची के मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, जहां उन्होंने उक्त बातें कही। समारोह में राष्ट्रपति के अलावा उनकी पत्नी, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीयूजे के चांसलर जस्टिस वीएन खरे भी मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version