रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह प्रतिपक्ष के नेता का मामला को लेकर हंगामा कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मीडिया द्वारा सदन में भाजपा के सदस्याें द्वारा हंगामा किए जाने के सवाल पर सीएम हेमंत साेरेन ने ये बात कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल तक लोगों के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। इनके सदन का नेता कौन है यह भी बोलना बहुत मुश्किल है। यह भाजपा के राजनीतिक दिवालियेपन का परिणाम है।