बोकारो। चास के एसडीओ आइएएस अधिकारी शशिप्रकाश सिंह गुरुवार को अपना आपा खो बैठे। उन्होंने अपने अधीन काम करनेवाले अधिकारी राजीव कुमार को जम कर खरी-खोटी सुनायी। मामला एक आरोप से जुड़ा है। एसडीओ ने उसी आरोप के संबंध में पूछताछ के लिए सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी को बुलाया था। पूछताछ के क्रम में दोनों अधिकारी आपा खो बैठे। एसडीओ पर आरोप है कि उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को बुलाया और सांख्यिकी पदाधिकारी को जमकर पीटने का आदेश दिया। बकौल कुमार, एसडीओ ने अपने बॉडीगार्ड से कहा कि इसको इतना पीटो कि आवाज दूर तक सुनाई पड़े। दो अधिकारियों के बीच तू-तू-मैं-मैं से लेकर करीब-करीब मारपीट की नौबत आ गयी थी।
क्या है पूरा मामला
सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि एसडीएम ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया। जब वह वहां पहुंचे, तो वहां एसडीओ के साथ डॉ आभा सिंह भी मौजूद थीं। आभा सिंह राजीव कुमार पर कुछ फाइल को ना निबटाने का आरोप लगा रही थीं। आरोप सुनते ही एसडीएम साहब आग बबूला हो गये। उन्होंने अपने बॉडीगार्ड से कहा कि इसे केबिन से बाहर ले जाकर इतनी जोर से मारो कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दे। इस बात का राजीव कुमार ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते। इतने पर एसडीएम साहब अपनी कुर्सी से उठे और अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर राजीव कुमार की पिटाई कर दी। राजीव कुमार ने मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी।
एसडीएम ने कहा, झूठ बोल रहे हैं राजीव कुमार
घटना की बाबत टेलीफोन से संपर्क किये जाने पर चास के एसडीएम शशिप्रकाश ने कहा कि राजीव कुमार झूठ बोल रहे हैं। उन्हें एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन पर एक महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप था और इसी मामले में उनसे पूछताछ की जानी थी। राजीव कुमार जैसे ही कार्यालय में आये, जोर-जोर से चिल्लाने लगे और एक-एक को देख लेने की धमकी देने लगे। उनसे शांत रहने और तमीज से बात करने को कहा गया, जिस पर वह और अधिक उत्तेजित हो गये। एसडीएम के अनुसार, जब वह आपे से बाहर हो गये और चिल्लाने लगे, तब उन्होंने अपने बॉडीगार्ड से उन्हें बाहर ले जाने को कहा। जैसे ही बॉडीगार्ड उनके करीब पहुंचा, वह तैश में आ गये। राजीव कुमार को जब कार्यालय से बाहर निकाला जा रहा था, उन्होंने बॉडीगार्ड के साथ हाथापाई भी की। एसडीएम ने कहा कि वह पूरी घटना की रिपोेर्ट सरकार को करेंगे।
चास के एसडीएम ने बॉडीगार्ड को दिया आदेश, इस अफसर को इतना पीटो कि आवाज दूर तक सुनाई दे
Previous Articleनये विधानसभा भवन में होगा बजट सत्र
Next Article बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी बाबूलाल को
Related Posts
Add A Comment