रांची। विधानसभा का 28 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र नये विधानसभा भवन में होगा। सत्र की तैयारी को लेकर गुरुवार को नये विधानसभा भवन में विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्पीकर ने बताया कि नये भवन में कोई कमी का पता तब चलेगा, जब यहां आयोजन होगा। दलबदल करनेवाले विधायकों के संबंध में उन्होंने कहा कि इस मामले में बिना सोचे-समझे और कानूनी सलाह लिये वे कुछ नहीं करेंगे। विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान चार मार्च को बजट पेश किया जायेगा। बजट सत्र को लेकर नये झारखंड विधानसभा को तैयार किया जा रहा है।