रांची। गुमला के कामडारा निवासी एतवा राम की जिंदगी में खुशहाली ने दस्तक दे दी। उसकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव परिलक्षित होना प्रारंभ हो गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुमला उपायुक्त ने सूचित किया कि एतवा राम को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति, राशन कार्ड का आवेदन एवं अनाज की व्यवस्था कर दी गयी। एतवा को प्रखंड परिसर में ही अस्थायी आवास उपलब्ध करा दिया गया है। बहुत जल्द अन्य योजनाओं का लाभ एतवा को दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से जानकारी मिली थी कि गुमला के कामडारा निवासी एतवा कामडारा प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित एक स्कूल के जर्जर भवन में रहकर फटेहाल जिंदगी गुजार रहा है। जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गुमला को सभी जरूरी योजनाएं एतवा को प्रदान करने को कहा। इससे एतवा की जिंदगी में बदलाव दिखे और वह स्वाभिमान के साथ अपनी जिंदगी गुजार सके।
खाई को राज्य की जनता के सहयोग से पाट लेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा यह सरकार का सौभाग्य है कि हम गरीबों को उनका हक दिलाने में काम आ रहे हैं। गरीबी की गहरी खाई को पाटने में जुटे हैं। इसे पाटने में कुछ समय तो जरूर लगेगा, लेकिन राज्य की जनता से मिल रहे सहयोग की बदौलत इस खाई को भरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
बीएसएनएल के चेयरमैन ने की मुलाकात
कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आइइटीइ एवं बीएसएनल के चेयरमैन केके ठाकुर, आइइटीइ के पूर्व चेयरमैन सह पूर्व कुलपति एए खान, आइइटीइ गवर्निंग काउंसिल के मेंबर अजय कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर एसडीओ बीएसएनल रांची राजीव कमल किशोर भी उपस्थित थे।
शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: सीएम
मुख्यमंत्री ने अपने आवास में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय सोरेंग की पत्नी विमला देवी एवं उनके बच्चों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड हमेशा हमारे वीरों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री ने शहीद विजय सोरेंग की पत्नी को भरोसा दिलाया कि शहीदों के परिजनों की अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार कार्य करेगी।
Previous Articleदीपक प्रकाश झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बने
Next Article पत्नी, बेटे के साथ जेल भेजे गए आजम खान
Related Posts
Add A Comment