रांची। नये विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विधायकों ने लोकतंत्र के मंदिर को नमन किया। इस दौरान खासकर नये विधायकों में खुशी देखने को मिली। कई विधायकों ने सदन में जाने से पहले प्रवेश द्वार को झुककर प्रणाम किया। कांग्रेस की ममता देवी ने कार्यवाही में भाग लेने से पहले सदन को प्रणाम किया।
सदन में शोक प्रस्ताव में दी गयी श्रद्धांजलि
शोक प्रस्ताव के दौरान पिछले सत्र से लेकर वर्तमान सत्र के बीच दिवंगत आत्माओं को सदन ने श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान नेताओं ने दिल्ली हिंसा, चाईबासा नरसंहार में जान गंवाने वालों को भी श्रद्धांजलि दी। शोक प्रस्ताव में सीएम हेमंत सोरेन, सीपी सिंह, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सुदेश कुमार महतो, कमलेश सिंह, प्रदीप यादव समेत अन्य ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। शोक प्रस्ताव के दौरान जब स्पीकर ने भाजपा की ओर से शोक प्रकट के लिए सीपी सिंह का नाम पुकारा, तो उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि शोक प्रस्ताव के लिए बाबूलाल मरांडी को आमंत्रित किया जाता। सीपी सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र से लेकर इस सत्र तक जो भी दिवंगत हुए हैं, चाहे वे नेता, कलाकार, चाईबासा नरसंहार के मृतक सहित सभी दिवंगत आत्माओं के लिए शोक प्रकट करता हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version