काबुल/कतर: अफगानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच आज कतर में ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए। अमेरिका ने ऐलान किया है कि अगर तालिबान शांति समझौते का पालन करता है तो वह और उसके सहयोगी 14 महीने के भीतर अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेंगे। अमेरिका और अफगानिस्तान ने अपने संयुक्त बयान में यह बात कही है। माना जा रहा है कि अमेरिकी फौज के अफगानिस्तान से हटने के बाद तालिबान सशस्त्र संघर्ष छोड़ देगा। इस डील पर सहमति भी इसी उद्देश्य के लिए बनी है। दरअसल, तालिबान को देश में विदेशी सैनिकों के होने पर गहरी आपत्ति थी।
तालिबान से डील कर US, अफगानिस्तान छोड़ देंगे
Previous Articleलोकतंत्र के नये मंदिर को किया नमन
Next Article दिल्ली मेट्रो में लगाए ‘गोली मारो’ नारे, 6 पकड़े