Lahore : करॉना वायरस को लेकर अपने ‘सदाबहार मित्र’ चीन की तरफदारी करना पाकिस्तान सरकार को महंगा पड़ता जा रहा है। करॉना प्रभावित चीन से ज्यादातर भारतीय छात्रों के एयरलिफ्ट किए जाने के बाद वुहान में फंसे पाकिस्तानी छात्रों को गुस्सा और बढ़ गया है और वे लगातार विडियो जारी करके भारत सरकार के फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं ‘रियासत-ए- मदीना’ के वजीर-ए-आजम इमरान खान को कोस रहे हैं। पीएम इमरान खान से मदद की आस खो चुके छात्र अब पाकिस्तानी आर्मी चीफ से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उधर, पाकिस्तानी छात्रों के गुस्से के बाद भी इमरान सरकार अपने चीनी ‘आकाओं’ को खुश करने और अपनी बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की कलई खुलने के डर से छात्रों को वुहान से निकाल नहीं रही है।
चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्र जहां करॉना वायरस के गढ़ में जिंदगी और मौत का सामना कर रहे हैं और इमरान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, वहीं पेशे से डॉक्टर पाकिस्तानी राष्ट्रपति हदीस का उदाहरण देकर अपनी फजीहत करा रहे हैं। पाक राष्ट्रपति अल्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘किसी महामारी के फैलने के संबंध में प्रोफेट मोहम्मद के दिशा-निर्देश आज भी बढ़िया मार्गदर्शक हैं, अगर आप किसी जगह पर प्लेग फैलने के बारे में सुनते हैं, तो वहां जाएं नहीं, लेकिन अगर प्लेग किसी ऐसी जगह फैलता है जहां आप पहले से मौजूद हैं तो उस जगह से कहीं ना जाएं (बुखारी और मुस्लिम) वहां फंसे हुए लोगों की हमें मदद करने दें।’
असहाय महसूस कर रहे पाकिस्तानी
पाकिस्तान सरकार के इस रवैये से खुद को असहाय महसूस कर रहे पाकिस्तानी छात्रों का एक और विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्र भारत सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इमरान खान सरकार को कोस रहे हैं। ये पाकिस्तानी छात्र चीन के वुहान शहर में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने देश वापस जा रहे हैं, वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उनकी सरकार मदद कर रही है। छात्रों ने कहा कि पाकिस्तान सरकार हमारी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने अब सेना से प्रमुख से अपील की है कि वह उनकी मदद करें।