झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इसपर स्पीकर ने कहा कि यह मामला पहले भी सत्र के दौरान आया है। इस मामले पर उनके न्यायाधिकरण में लगातार सुनवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को भी इस मामले पर सुनवाई हुई है। स्पीकर के बोलने पर भाजपा के विधायक अपनी सीट पर बैठ गए। हालांकि, इस दौरान भाजपा विधायक आक्रोशित नजर आए। इससे पहले भाजपा विधायकों ने इसी मुद्दे पर सदन के बाहर भी जोरदार प्रदर्शन किया था।