रांची के सांसद संजय सेठ और भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रांची सिविल कोर्ट में सोमवार को समर्पण कर दिया। इनके साथ ही बीजेपी की नीलम चौधरी और रेखा महतो ने भी आत्मसमर्पण किया। इन चारों नेताओं ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मंजूर होने के बाद समर्पण किया है।

ज्ञातव्य है कि विधानसभा परिसर में नमाज स्थल बनाने के विरोध में विधानसभा घेराव के दौरान रैली में हिंसा हुई थी। उस मामले में बीजेपी के कई नेताओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। हाईकोर्ट की तरफ से इस मामले में कई बीजेपी पदाधिकारियों को जमानत मिल चुकी है। कोर्ट की तरफ से यह निर्देश दिया गया था कि जिन पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है, वो निचली अदालत में समर्पण करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version