हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और चतरा जिले में सरस्वती पूजा जुलूस पर हुए हमले के बाद कहीं दूसरे स्थानों पर हिंसक झड़प ना हो इसके लिए रामगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से इंटरनेट सेवा बंद है। इंटरनेट बंद होने की वजह से पूरे जिले में करोड़ों रुपये का व्यापार भी ठप हो गया है।

कोयलांचल के व्यापारी ना तो अपनी गाड़ियों का चालान कटवा पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। पिछले 24 घंटे से माइनिंग, कोल, ट्रांसपोर्टिंग,और बैंकिंग सेवाएं ठप पड़ी है। इसके साथ शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरीके से बंद हो गया है। जिले के रांची रोड इंडस्ट्रियल एरिया और रउता इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित प्लांट में भी इंटरनेट नहीं होने की वजह से काम काफी प्रभावित हुआ।

कुजू मंडी में खड़े हैं सैकड़ों ट्रक, नहीं मिल रहा ई-वे बिल

कोयलांचल के सबसे बड़े मंडियों में एक कुजू मंडी भी है। यहां सैकड़ों ट्रक सिर्फ ई वे बिल और माइनिंग चालान के लिए खड़े हैं। रामगढ़ जिले में सोमवार की शाम अचानक से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, जिसकी वजह से विभिन्न कोलियरी से लोड होकर निकले ट्रक मंडी में आकर खड़े हो गए। चालान नहीं मिलने की वजह से वे रुके रहे। मंगलवार को भी पूरे दिन कोलियरी में लोडिंग तो चलती रही, लेकिन किसी भी गाड़ी को चालान नहीं मिला।

परेशान रहे शिक्षक और छात्र

सोमवार की शाम इंटरनेट बंद हो गया तो बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरीके से बंद हो गई। मंगलवार की सुबह भी ऑनलाइन क्लास नहीं चले। स्कूलों में शिक्षक इस बात के लिए परेशान रहे कि फाइनल एग्जाम की तैयारी के लिए वे बच्चों के साथ कैसे संपर्क स्थापित करें। कई कोचिंग क्लासेस अभी भी ऑनलाइन ही चल रहे हैं। वहां भी छात्रों को काफी परेशानी हुई। कई स्कूलों में फाइनल एग्जाम अभी शुरू हो चुके हैं। कुछ स्कूल अगले हफ्ते से वार्षिक परीक्षा लेने वाले हैं। ऐसी स्थिति में अभी बच्चों का रिवीजन क्लास ऑनलाइन ही चल रहा है। अचानक इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से बच्चे अपने घरों में भी पढ़ाई नहीं कर सके।

बैंकिंग सेक्टर भी हुआ प्रभावित

रामगढ़ जिले में इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण बैंकिंग सेक्टर भी काफी प्रभावित हुआ है। मंगलवार को जब बैंक खुले खुले तो कर्मचारी अवाक रह गए। उनके पास काम करने के लिए कोई दूसरा उपाय नहीं था। पूरे दिन ग्राहकों की आवाजाही तो लगी रही लेकिन कर्मचारी उन्हें इंटरनेट ना होने की वजह से काम ठप होने की बात बताते रहे। जिले के सैकड़ों एटीएम पर इंटरनेट सेवा ठप का बोर्ड लगा रहा।

आम नागरिक रहे परेशान

रामगढ़ जिले के आम नागरिक की इंटरनेट नहीं होने की वजह से काफी परेशान रहे। आज के समय में भोजन और वस्त्र की तरह इंटरनेट सेवा भी लोगों के लिए काफी अहम है। सोशल मीडिया हर व्यक्ति के जीवन का एक अंग हो गया है। जब इंटरनेट सेवा बंद हुई तो हर व्यक्ति खुद को पंगु जैसा महसूस करने लगा। ना फेसबुक, ना व्हाट्सएप, ना इंस्टाग्राम। सोशल मीडिया पर खुद को कलाकार का दर्जा देने वाले टिक टॉक मेकर्स भी इंटरनेट नहीं होने की वजह से परेशान रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version