नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के पूठ कलां गांव में सोमवार तड़के पांच लोगों ने एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो पूठ कलां का ही निवासी है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह पूठ कलां गांव में फायरिंग की घटना की सूचना कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद सुल्तानपुरी थाने से एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल संदीप को तत्काल नजदीक के ब्रह्म शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूठ कलां में मुख्य बस स्टैंड के पास पुलिस टीम को 7.62 मिलीमीटर के दो खाली कारतूस भी मिले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में घायल संदीप ने कहा कि दीपक, शिवम, विक्रम, मिंटू और काला नाम के पांच लोगों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस आगे की पड़ताल में जुटी है।