पश्चिम मेदिनीपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा स्थित बालीच में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह यात्रियों को लेकर बस सबंग से तमलुक जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस डेबरा के बलीच इलाके में बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। घटना में दस यात्री घायल हो गए। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। साथ ही घायलों को डेबरा अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।
उधर, घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि घटना बस की गति तेज होने के कारण हुई।