जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कटरा से 97 किलोमीटर पूर्व में जमीन के 10 किलोमीटर अंदर रहा। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने दी। इस अधिकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। यह भूकंप सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आया और इसमें किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई थी।