-चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम खोल रहे राज, बढ़ रहा दायरा

-ग्रामीण कार्य विकास विभाग में कार्यरत हैं राम

आजाद सिपाही संवाददाता

रांची। ग्रामीण कार्य विकास विभाग के इंजीनियर रामपुकार राम के यहां प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सोमवार को छापा मारा। रामपुकार राम गिरफ्तार इंजीनियर वीरेंद्र राम के जूनियर हैं। इडी को इन पर वीरेंद्र राम के साथ कमीशन बांटने में संलिप्त होने का शक है। सूत्रों की मानें तो इडी के रिमांड में चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम पूछताछ में धीरे-धीरे राज खोल रहे हैं और इडी का दायरा बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों और भी की इंजीनियर, अधिकारी और नेताओं के खिलाफ इडी कार्रवाई संभव है।

गौरलतब है कि पिछले दिनों इडी ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीयिर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापा मारा था। इडी को वीरेंद्र राम के धनकुबारे होने की जानकारी मिली। छापामारी में 1.50 करोड़ के जेवरात और 40 लाख रुपये नगद के अलावा 100 करोड़ रुपये अधिक के अवैध कमाई की जानकारी मिली थी। इडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने वीरेंद्र राम को पांच दिन के लिए इडी के रिमांड पर भेजा है। इडी पूछताछ का सोमवार को तीसरा दिन था। सूत्रों के मुताबिक वीरेंद्र राम इडी के सामने कई राज उगल चुका है। अपने मताहतों से लेकर ऊपर तक के अधिकारी और नेता के कमीशनखोरी में शामिल होने की बात कही है। इडी इन सभी बातों को पुष्टि भी करती जा रही है। इसी क्रम में वीरेंद्र राम के मताहत इंजीनियर रामपुकार राम पर इडी ने कार्रवाई की है। खबर लिखे जाने तक रामपुकार के यहां छापे मारी की कार्रवाई जारी थी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि उनके यहां से भी अवैध कमाई और कमीशनखोरी के कई सबूत इडी को हाथ लगा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version