गिरिडीह। गिरिडीह के एक मिशन स्कूल में मधुमक्खियों के हमले से तीन छात्र सहित पांच लोग जख्मी हो गए। तीनों स्कूली बच्चों , शिक्षिका मोनिका हेम्ब्रोम और उनके पति फ्रेंक्लिन हेम्ब्रोम को तिसरी अस्पताल में भर्ती कराया गय है। मंगलवार को डाक्टरों ने बताया कि इलाजरत शिक्षिका मोनिका हेम्ब्रोम और उनके पति फ्रेंक्लिन हेम्ब्रोम की हालत गंभीर बनी हुईं है।

बताया जाता है कि सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र अमन कुमार, सचिन कुमार , आयुष कुमार और शिक्षिका मोनिका हेम्ब्रोम स्कूल से सभी बाहर निकल रहे थे। तभी मधुमक्खियों ने इनपर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले वे जोर जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर शिक्षिका मोनिका को बचाने गए पति फ्रेंकलिन पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसके बाद आस पास के पप्पू प्रजापति,अजय प्रजापति,राजकुमार शर्मा ,बिक्की शर्मा सहित कई लोग हेलमेट पहनकर कम्बल लेकर दौड़े सभी को ढंक दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने लूक जलाकर मधुमक्खियों को भगाया।

सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पुलिस वाहन की मदद से घायलों को इलाज के लिए तिसरी अस्पताल भेजा गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version