रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट में गुरुवार को 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई। कोर्ट में ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए दोबारा समय दिया। मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।

इससे पूर्व तीन फरवरी को भी कोर्ट ने मामले में ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। उनकी ओर से गुरुवार को जवाब दाखिल किया गया। मामले में ईडी की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार ने पैरवी की।पंकज मिश्रा की ओर से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की गुहार लगाई गई है।

पंकज मिश्रा की जमानत याचिका ईडी कोर्ट ने पूर्व में ही खारिज कर दी थी। ईडी ने पंकज मिश्रा समेत तीन के खिलाफ 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी ने साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों को सीज किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version