रांची। झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप 25 फरवरी से रामगढ़ में होगा। चाइल्ड वर्ल्ड एंड स्कॉलर्स हाई स्कूल में दो दिवसीय चैंपियनशिप का आगाज 25 फरवरी को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित एवं विशिष्ठ अतिथि राज्य संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद एवं महासचिव जय कुमार सिन्हा करेंगे। 26 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया है कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चुने गए बेहतर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। राज्य भर के विभिन्न जिलों से आए 200 से अधिक प्रतिभागी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था कुमार मैरेज हॉल में किया गया है।