आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला झारखंड के जमशेदपुर से आ रहा है, जहां लोगों ने प्रदर्शन कर शब्बीर खान नाम के अरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। जमशेदपुर के कदमा में स्थित एक स्कूल में पढ़नेवाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि एक माह पहले उसकी दोस्ती स्कूल के बाहर से आनेवाले एक लड़के से हुई। उसने उस वक्त अपना नाम समीर बताया था। दोस्ती प्रेम में बदल गयी और मुलाकातों के दौरान उक्त लड़के ने लड़की के साथ कई अंतरंग तस्वीरें खींच ली। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने गुरुवार को कदमा पुलिस थाने का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शब्बीर खान नामक आरोपी की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है और जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। पीड़िता की शिकायत है कि हाल ही में हुई दोस्ती और मुलाकातों के बाद उसने खुलासा करते हुए अपना असली नाम शब्बीर खान बताया और इसके बाद उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। शादी के लिए मना करने पर वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। लड़की का कहना है कि आरोपी शब्बीर चाहता है कि वह धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह कर ले। डरी हुई लड़की ने हिम्मत कर के जब घर वालों को इस बात की सूचना दी तों मामला सामने आया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर थाना का घेराव किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर लड़की की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों में जमशेदपुर के बीजेपी नेता अभय सिंह भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर में ही जय श्री राम के नारे लगाये। अभय सिंह ने मामले को लव जिहाद का बताते हुए थाना प्रभारी से मांग की है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाये। मालूम हो कि पिछले कई महीनों में लव जिहाद के अनेक मामले सामने आये हैं, जिनमें राज्य में दुमका की अंकिता सिंह को जिंदा जला डालने से लेकर साहिबगंज की रेबिका पहाड़िया हत्याकांड तक की घटना घटी।