आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। गोड्डा की रहनेवाली ममता कुमारी को राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। वह पूर्व विधायक प्रशांत मंडल की पत्नी हैं। इस संबंध में 24 फरवरी 2023 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग में ममता के अलावा मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स की डेलिना खोंगडुप और चेन्नई की खुशबू सुंदर को भी सदस्य बनाया गया है। गौरतलब है कि प्रशांत मंडल पोड़ैयाहाट से तीन बार विधायक रह चुके थे। पिछले वर्ष रांची में एक हादसे में उनका निधन हो गया था। ममता कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से आभार और धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने झारखंड जैसे राज्य से एक पिछड़े वर्ग की महिला को इतने महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है उस राज्य की महिला को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनाया है जिस राज्य में अबतक महिला आयोग का गठन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेवारी के बाद उनकी प्राथमिकता में ट्रेफिकिंग, आरक्षण, बालविवाह और हत्या जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। केंद्र सरकार के अनुरूप और उनके अपेक्षा पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे।