रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पुलिस पर फायरिंग करने वाले तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादी से पूछताछ कर रही है। एनआईए की रांची ब्रांच टीएसपीसी उग्रवादी पंकज करमाली को चार दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पंकज करमाली मूल रूप से हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव का रहने वाला है। बीते दस सितंबर, 2022 को हजारीबाग पुलिस ने पंकज करमाली सहित टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था। इन पर बड़कागांव थाना क्षेत्र के तलसवार और कोयलंग बालू घाट पर लेवी के लिए हवाई फायरिंग और मारपीट के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का दो देशी कट्टा, 7.62 का एक पिस्टल, 315 बोर की 18 गोली, दो बाइक और पांच मोबाइल भी बरामद किया था। ये सभी टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ़ रवि दस्ता के सक्रिय सदस्य हैं।