नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तुर्की में भूकंप से हुई भारी तबाही पर संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि भारत इस त्रासदी में तुर्की को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि जनहानि और संपत्ति के नुकसान से मन व्यथित है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। तुर्की और सीरिया में मृतक संख्या बढ़कर 306 हो गई है।